Home उत्तराखंड कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल मेले का मुख्यमंत्री ने किया विधिवत शुभारम्भ

कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल मेले का मुख्यमंत्री ने किया विधिवत शुभारम्भ

11
0

पोखरी: सूबे के मुखिया पुष्कर धामी ने 16वां हिमंत कवि चन्द्र कुंवर बर्वाल खादी ग्रामोद्योग एवम पर्यटन मेले का रिबन काटकर विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
कोरोना काल को छोड़कर विगत 16 वर्षों से कवि चन्द्र कुंवर बर्तवाल मेले का आयोजन होता है। 2022 मेले में सूबे के मुखिया ने पहुचकर मेले का सुभारम्भ किया

इस दौरान मेला समिति ओर कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया।

Previous articleपुलिस की बड़ी कार्रवाई देखिए किसे कर दिया जिला बदर
Next articleमाँ नन्दा पहुची अपने आठवें पडाव, मुखोटा नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र