Home Uncategorized डीएम अल्मोडा को मिलेगा राष्टीय पुरस्कार

डीएम अल्मोडा को मिलेगा राष्टीय पुरस्कार

26
0


देहरादूनः जिलाधीकारी अल्मोडा नितिन भदौरिया का नेशनल वाॅटर इनोवेशन समिट 2020 के लिए चयन किया गया है। जिला प्रशासन अल्मोडा ने कोसी नदी के संरक्षण और पुर्न उद्धार की दिशा में किये गये प्रयासों के लिए राष्टीय पुरस्कार के लिए चिन्हित किया गया है। इस काम के लिए स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग से जिलाधिकारी का यह प्रयास सफल रहा है और आज धीरे धीरे कोसी नदी अपने पुराने स्वरूप में लौटने लगी है। कोसी नदी के पुर्नाेद्धार से अल्मोडा शहर की पेयजल आपूर्ति भी सुधरेगा। र्पयटन के क्षेत्र में भी संभावनायें बढेंगी। वहीं जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने नशामुक्ति केंद्र को एक बेहतर वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया। जहंा नशे की गिरफ्त में आये युवाओं को जीवन की एक नई दिशा दिखाई जा रही है। सरकारी स्कूलों की स्थिति को सुधारा जा रहा है। इस तरह से अल्मोडा शहर वासियों ने जिलाधिकारी को मिलने वाले पुरस्कार के लिए उनको बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की।