Home उत्तराखंड नंदप्रयाग घाट सड़क को हुए 100दिन पूरे, नही मिला समाधान

नंदप्रयाग घाट सड़क को हुए 100दिन पूरे, नही मिला समाधान

71
0

चमोली
नन्दप्रयाग घाट सड़क डेड लाइन चौड़ीकरण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के 100 दिन पूरे हो गए है, लेकिन अभी तक मामले का समाधान नही हो पाया है।
उतराखण्ड के इतिहास में ऐसा पहला मामला होगा जो 100दिन तक जन मुद्दों की मांग का।आनदोलन रहा होगा और 100 दिन बाद भी सरकार किसी नतीजे पर नही पहुच पाई, बहुत सारे चरणों मे घाट आंदोलन पूरे।प्रदेश के साथ देश मे भी छाया रहा, मानव सृंखला हो या फिर तिरंगा यात्रा के बाद दीवाली खाल का लाठी चार्ज, इन सबसे आंदलोन कारी लड़ते हुए 100।दिनों से डटे हुए है, आंदोलन कारियो का कहना है कि सूबे केमुखिया भले बदल गए हो लेकिन उनकी मांग नही बदली नन्दप्रयाग घाट सड़क डेढ़ लाइन की मांग तब तक रहेगी जब तक इस समाधान नही मिल जाता,
आंदोलन के 100दिन पूरे होने पर घाट बाजार में मशाल जलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया