Home उत्तराखंड किमाणा गांव में उल्टी-दस्त के ग्रामीण परेशान, 11 वर्षीय बच्ची की हुई...

किमाणा गांव में उल्टी-दस्त के ग्रामीण परेशान, 11 वर्षीय बच्ची की हुई मौत

36
1


गोपेश्वर। जोशीमठ के किमाणा गांव में उल्टी-दस्त से एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में 40 से अधिक अन्य ग्रामीण भी बीमार हैं। वहीं मृतक बच्ची की माँ कि तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने महिला को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया गया है। जबकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की टीम को गांव में बीमार लोगों की जांच के लिये भेज दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार किमाणा गांव में बीते दो दिनों से अचानक ग्रामीण बीमार होने लगे हैं। यहां ग्रामीण उल्टी-दस्त से परेशान हैं। मंगलवार को गांव के विनोद सिंह की 11 वर्षीय पुत्री सिमरन की उल्टी-दस्त के चलते मौत हो गई है। जबकि विनोद की पत्नी सुनीता देवी की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को ग्रामीणों ने 19 किमी के पैदल मार्ग पर उसे कंधों में ढोकर सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया है। जहां महिला का उपचार किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि गांव में अभी भी 40 से अधिक ग्रामीण और बच्चे बीमार हैं। जिन्हें तत्काल उपचार की आवश्यकता है। कहा कि मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों को दी गई है। इधर, सीएमओ डा. जीएस राणा का कहना है कि किमाणा गांव में ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद चिकित्सकों की टीम भेजी गई है। जल्द ही बीमारी का पता लगाकर उपचार किया जाएगा।

Comments are closed.