Home उत्तराखंड पटवारी /लेखपाल परीक्षा में 1649अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

पटवारी /लेखपाल परीक्षा में 1649अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

19
0

चमोली :उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित राजस्व उप उपनिरीक्षक पटवारी/लेखपाल परीक्षा के लिए जिले मे 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें 4748 अभ्यर्थियों में से 3099 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और 1649 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुए।
रविवार को लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी लेखपाल परीक्षा को लवकर जिला प्रशासन ने तयारिया की जिसमे सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई
परीक्षा में भाग le रही ममता ka कहना है की प्रश्पत्र पिछली बार की तुलना में कठिन था लेकिन पेपर लीक की घटनाओ से बच्चो का मनोबल बहुत गिर गया है वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित है

वही रोहित कुमार ने बतया की पेपर अच्छा था और पूरी मेहनत और लगन से exam में शामिल हुए और uksssc से हटाकर परीक्षा जवान की जिम्मेदारी लोकसेवा को दी गयी थी लेकिन पेपर लीक होने की घटनाओ ने युवाओ को बहुत बड़ा झटका दिया है जिससे बच्चे परीक्षा में शामिल तो हो रहे है लेकिन भविष्य को आशंकित है

Previous articleजोशीमठ आपदा प्रभवितों को अब तक अग्रिम राहत के तौर पर वितरित की गई 5.35 करोड़ की धनराशि।
Next article*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने किया मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिलिंग योजना”का शुभारंभ