Home उत्तराखंड गौरीकुण्ड हादसे में अभी भी 17 लोग लापता, रेस्क्यू सर्च अभियान जारी

गौरीकुण्ड हादसे में अभी भी 17 लोग लापता, रेस्क्यू सर्च अभियान जारी

16
0

रुद्रप्रयाग: शुक्रवार को केदारनाथ की मुख्य पड़ाव गौरी कुंड में बादल फटने की घटना के बाद 5दुकानें मलबे कि चपेट में आ गयी उनमें रहने वाले 20 लोग लापता हो गए थे जिला प्रशासन की टीम एनडीआरएफ एसडीआरएफ डीडीआर ने शुक्रवार की शाम तक 20 लापता लोगों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए थे 17 लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विशाखा और जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग लगातार मौके पर बने हुए हैं देर रात को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक गया था और सुबह ही फिर लापता लोगों को लेकर चर्चा अभियान शुरू हो गया है एनडीआरएफ एसडीआरएफ आर के लगभग 63 जवान इस पूरे अभियान में जुटे हुए हैं लगातार हो रही बारिश के चलते मंदाकिनी नदी का जल स्तर उफान पर है।