चीन:(देहरादून) गोल्डन गर्ल मानसी नेगी चीन के चेगंडू शहर में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में वाॅक रेस (20 किमी) में भारत की ओर से प्रतिभाग कर रही है। चीन के चेंगदू में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में चमोली की “गोल्डन गर्ल” मानसी नेगी ने 20किमी0 वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत देश के साथ प्रदेश व जनपद का नाम किया रोशंन किया। मानसी नेगी वाॅक रेस ऐथेलेटिक्स गेम्स में कई नेशनल रिकार्ड तोड चुकी हैं और कई नयें राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। आज पूरा देश मानसी को गोल्डन गर्ल के नाम से जानता है। मानसी नें दिखा दिया है कि बेटियाँ हर क्षेत्र मे अपना परचम लहरा रही हैं। पहाड़ की इस बेटी के पहाड़ जैसे बुलंद हौंसलो नें बेटियों के लिए एक नयी लकीर खींची है और नयी इबादत लिखी है
चीन के चेगंडू शहर में आयोजित हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में आज वाॅक रेस (20 किमी) में भारतीय टीम नें तीसरा स्थान प्राप्त किया। भारत की वाॅक रेस टीम में गोल्डन गर्ल मानसी नेगी सहित अन्य ऐथेलेटिक्स शामिल थे। 20 किमी महिला वाॅक रेस में चीन को पहला, स्लोवाकिया को दूसरा और भारत को तीसरा स्थान मिला। गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने कहा की महिला वाॅक रेस में भारतीय टीम को तीसरा स्थान मिलने पर पूरी टीम बेहद खुश है। उन्होने टीम का हौसलाअफजाई और सहयोग करने के लिए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।