Home आलोचना हालात ए बयां: 8किमी कंधों पर लादकर बीमार को पहुचाया...

हालात ए बयां: 8किमी कंधों पर लादकर बीमार को पहुचाया अस्पताल

96
0

चमोली: सरकार और जनप्रतिनिधि विकास के भले ही लाख दावे करते हैं लेकिन दसौली ब्लॉक के पाना गांव के 55 वर्षीय आनंदी देवी को कंधों पर अस्पताल ले जाते यह तस्वीरें इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। सोमवार को दसौली ब्लॉक के पाना गांव की आनंदी देवी पत्नी स्वर्गीय अमर सिंह कि अचानक से तबीयत बिगड़ गई सड़क ना होने के चलते गांव के युवाओं और अन्य लोगों द्वारा बीमार महिला को 8 से 10 किलोमीटर कंधों पर पैदल लाकर अस्पताल पहुंचाया गया ऐसी घटनाएं इससे पहले भी कई बार हो चुकी है जब स्थानीय युवाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं और घायलों बुजुर्गों बीमार लोगों को इसी तरह से कई चुनौतियों का सामना करते हुए अस्पताल पहुंचाया जाता है सरकार के नुमाइंदे हर बार क्षेत्र के लोगों को सड़क का आश्वासन देते हैं लेकिन गांव तक सड़क अभी तक भी नहीं पहुंच पाई है । सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन भी किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी आज तक गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई है । सामाजिक कार्यकर्ता मनवर सिंह का कहना है कि बाईपास का कार्य भी 4 महीने से बंद पड़ा हुआ है शासन और प्रशासन के सामने ग्रामीणों की ओर से लगातार पत्राचार किया जाता रहा है लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है और वे अब अपने को लाचार महसूस कर रहे हैं उनका कहना है कि बीमार और गर्भवती महिलाओं को बड़ी चुनौतियों के साथ भी अस्पताल पहुंचाते हैं और इस दौरान उन्हें अपने लोगों की जान का खतरा भी बना रहता है।

Previous articleसोमेश्वर विधानसभा पहुंच कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं, जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन
Next article20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट:नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा