Home उत्तराखंड शासन प्रशासन ने तोड़ा भरोसा तो युवाओ ने खुद सड़क मरम्मत...

शासन प्रशासन ने तोड़ा भरोसा तो युवाओ ने खुद सड़क मरम्मत का उठाया बीड़ा

162
0

जोशीमठ: उर्गम घाटी को जोड़ने वाली सड़क के हालात बिगत वर्षों में बद से बदहाल हैं, छेत्रवासियो ने शासन प्रशासन को हर स्तर से सड़क के सुधारीकरण के लिए मांग करते रहे लेकिन उर्गम घाटी जैसे धार्मिक और पर्यटन छेत्र को महत्ता को गम्भीरता से नही देखा गया।
जिसके बाद उर्गम घाटी के युवाओं ने किया सड़क मरम्मत कार्य काफी समय से हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है जिससे पंचम केदार कल्पेश्वर जाने वाले सैकड़ों यात्री शुरुवात से ही सड़क की हालत देखकर वापस हो जाते हैं तथा ग्रामीणों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, बारबर शासन प्रशासन को पत्राचार करने के बाद भी जब कदम नही उठाए गए तो ग्रामीणों ने ही सड़क सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया। तथा इसके बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नही की गई तो समस्त घाटी के जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीण उग्र आंदोलन हेतु बाध्य हो जायेंगे,
सड़क मरम्मत कार्य करने वाले युवासाठी सौरभ नेगी,राहुल नेगी,कमल पंवार,दीपक नेगी, यशवंत नेगी ,दीपक रावत आदि मौजूद रहे