Home उत्तराखंड आवासीय खेल छात्रावासों में 2023-24 जनपद ट्रायल का आयोजन,95बालक बालिकों का हुआ...

आवासीय खेल छात्रावासों में 2023-24 जनपद ट्रायल का आयोजन,95बालक बालिकों का हुआ चयन

14
0

चमोली:खेल विभाग चमोली द्वारा आवासीय खेल छात्रावासों में वर्ष 2023-24 में प्रवेश के लिए जनपदीय ट्रायल्स का आयोजन 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में किया गया, जिसमें बालकों के लिए फुटबाल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, वालीबाल, क्रिकेट तथा बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स, फुटबाल, बॉक्सिंग, बैडमिन्टन एवं हॉकी खेलों में प्रवेश के लिये विभिन्न विकास खण्ड़ों की शिक्षण संस्थाओं से कुल 95 बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। एथलेटिक्स में 39, फुटबाल में 24, क्रिकेट खेल में 22, बैडमिन्टन में 08, बॉक्सिंग में 02 बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्य स्तरीय चयन में दिनांक 03 एवं 04 मई, 2023 को स्पोटर््स स्टेडियम रूद्रपुर में आयोजित किये जायंेगे। जनपद स्तर पर निर्धारित बैट्री टेस्ट एवं खेलों के स्किल टेस्ट के आधार पर बालक/बालिकाओं का चयन राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के लिये किया गया है। जनपद चमोली से राज्य स्तर के लिये फुटबाल में 02 बालक, एथलेटिक्स में 02 बालक तथा एथलेटिक्स बालिका वर्ग में 07 बालिकाओं को चयनित किया गया है। इस अवसर पर खेल विभाग के सीएओ विक्रम सिंह चौधरी, एन0एस0 नेगी, राजपाल सिंह, मनवर सिंह, देवेन्द्र कठैत, उत्तम सिंह, अनूप सिंह, विक्रम सिंह कनेरी, तथा विभिन्न विकास खण्ड़ों के शिक्षण संस्थाओं से आये प्रतिभागी बालक/बालिकाओं के अभिभावक मौजूद रहे।