Home उत्तराखंड आईटीबीपी की पासिंग आउट परेड,

आईटीबीपी की पासिंग आउट परेड,

33
0

मसूरी: भारत तिब्बत सीमा पुलिस के पासिंग आउट परेड के 24 सप्ताह के कठिन एवं कठोर प्रशिक्षण के बाद आज मसूरी स्थित अकेडमी में 38 युवा डॉक्टर सहायक कमांडेंट ( चिकित्साधिकारी ) के रूप में विधिवत शपथ ले ITBP की मुख्य धारा में शामिल हुए ,जिनमे 14 महिला अधिकारी भी शामिल हैं …अपने कठिन प्रशिक्षण के दौरान इन अधिकारियों को विभिन्न सैन्य एवं पुलिस से संबंधित विषयों जैसे कि युद्ध कौशल ,हथियार प्रशिक्षण,, शारिरिक प्रशिक्षण,, आसूचना,फील्ड इंजीनियरिंग, मानचित्र अध्ययन, सैन्य प्रसाशन कानून और मानवाधिकार में प्रशिक्षित किया गया

……
पासिंग आउट परेड के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संजय अरोड़ा महानिदेशक भा,ति, सी, पुलिस ने परेड की सलामी ली ,एवं परेड की औपचारिक समीक्षा की,,,इस अवसर पर उन्होंने कहा कि


कि ये भा ति सी पुलिस के मेडिकल अधिकारी हैं, इनका रोल बहुत महत्वपूर्ण है …..14 महिला अधिकारियों द्वारा शपथ लिए जाने पर महानिदेशक ने कहा कि आज भारत की हर फ़ोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है,इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा……….