Home उत्तराखंड दुःखद: अनंतनाग आतंकी मुठभेड़ में 3 ऑफिस शहीद

दुःखद: अनंतनाग आतंकी मुठभेड़ में 3 ऑफिस शहीद

29
0

कश्मीर: अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के 2ऑफिसर शहीद हो गए हैं पुलिस का एक सीएसपी शहीद हो गए है।
साल 2000 के बाद से आतंकियों से लोहा लेते हुए शहादत देने वाले आर्मी के चौथे कर्नल हैं मनप्रीत

कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड़ ने सेना ने अपना एक कर्नल और एक मेजर खो दिया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी ने भी शहादत दी है. शहादत पर गर्व के साथ ही सेना और पुलिस के तीन अधिकारियों की जान जाने से लोगो में भारी आक्रोश है. S आतंकवादियों को सबक सिखाने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भारी विरोध देखने को मिल रहा है.।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीएसपी हुमायूं भट ने शहादत दी है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. इससे पहले भी घाटी में सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी आतंकियों के निशाने पर रहे. कर्नल मनप्रीत ढाई दशक में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद होने वाले सेना के चौथे कर्नल हैं.