Home ब्रेकिंग न्यूज़ कार दुर्घटना में 3 युवको की मौत

कार दुर्घटना में 3 युवको की मौत

280
0

चमोली: नंदा नगर क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है कांडई मणखी सड़क पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें तीन युवक सवार थे तीनों की ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है
पुलिस के अनुसार तीनो शवों को सरकारी अस्पताल घाट लाया गया पंचनामा की करवाई की जा रहि है।
मृतक व्यक्तियों का विवरण

1.बद्री प्रसाद रतूड़ी पुत्र श्री रामेश्वर प्रसाद रतौडी ग्राम कुंमजुंग थाना नंदा नगर घाट उम्र 42

2.राकेश सती पुत्र श्री शंभू प्रसाद निवासी ग्राम मांनखी थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 51 वर्ष

3.ललिता प्रसाद पुत्र श्री इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडीई थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 57 वर्ष