Home Uncategorized जड़ी-बूटी के कृषिकरण से दुगुनी होगी कृषकों की आय :-महेन्द्र भट्ट

जड़ी-बूटी के कृषिकरण से दुगुनी होगी कृषकों की आय :-महेन्द्र भट्ट

24
0

आज जिला भेषज सहकारी संघ चमोली के 43 वें वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक भेषज संघ मुख्यालय कोठियाल सेंड में आहूत की गई बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसानों को वर्तमान समय में जड़ी-बूटी खेती एवं आधुनिक विपणन आधारित कृषि को करना चाहिए

वर्तमान समय में उत्तराखंड सरकार स्वरोजगार के लिए सभी कृषकों क्यों हम काश्तकारों को जड़ी बूटी एवं आधुनिक कृषि करण पर जोर दे रही है इसके आधार पर किसान खेती में अधिक से अधिक उत्पादन कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं वही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि जनपद चमोली उच्च हिमालई क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जिस कारण यहां पर जड़ी बूटी के कृषि करण की अधिक संभावनाएं हैं और हम सबको समूह में कार्य कर अपने आर्थिकी को मजबूत करना चाहिए वहीं जिला भेषज संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल ने बतैर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कहा कि हमारा प्रयत्न जड़ी-बूटी शोध संस्थान के साथ तालमेल बनाकर किसानों को समय-समय पर जड़ी बूटी की खेती करने व आधुनिक तकनीकी से कृषि करण पर जोर दिया जाता हैं वहीं हमारे संस्थान में 591 पंजीकृत किसान हैं जिन्हें समय-समय पर जड़ी बूटी कृशिकरण हेतु जड़ी-बूटी शोध संस्थान मंडल के विशेषज्ञ वैज्ञानिक के माध्यम से प्रशिक्षण कर जड़ी-बूटी उत्पादन हेतु प्रेरित करते रहते हैं इस वर्ष संस्थान ने अनेकों प्रजाति की 12 टन जड़ी बूटियों को किसानों से क्रय कर विपणन किया

जिससे किसानों के खातों में सीधे डेड करोड़ों रुपए के आसपास की धनराशि दी गई वही वन पंचायतों के माध्यम से स्थानीय काश्तकारों ने3600कुन्तल झुलाघास के माध्यम से लगभग 450 लाख की राशि काश्तकारों को दी गई।एक वर्ष में किसानों को 61लाख जड़ी-बूटी पौधों का वितरण किया गया जो कि आज तक का सबसे बड़ा पौधों के वितरण का रिकॉर्ड है हमारा लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दुगनी करनें हेतु प्रयास रत है । जड़ी-बूटी शोध संस्थान मंडल के वैज्ञानिक डा0सी0पी0 कुनियाल ने किसानों को वैज्ञानिक विधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिले भर से आए किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को पटल पर रखी। इस अवसर पर संचालक मंडल के श्रीमती सरिता डीमरी,विनीत पंवार, राजेंद्र सिंह अब्बल सिंह राकेश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चमोली रघुबीर सिंह बिष्ट जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बर्तवाल विनोद कनवासी जिला उपाध्यक्ष गजपाल सिंह बर्तवाल मुकेश कुमार शंकर सिंह रावत दर्शन सिंह रघुवीर सिंह बर्तवाल जगत सिंह ओमप्रकाश तिवारी कै0केशर सिंह रघुनाथ सिंह दिवान सिंह आनन्द सिंह भगवती प्रसाद गोदियाल श्रीमती विनीता श्रीमती मागी श्रीमती गोदामंबरी श्रीमती कान्ति देवी श्रीमती ऊमा देवी श्रीमती कांति त्रिलोक सिंह राणा आदि ने अपने अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन जिला भेषज संघ के सचिव विवेक मिश्रा ने किया