Home उत्तराखंड 5वाहन आये मलबे की चपेट में भारी नुकसान

5वाहन आये मलबे की चपेट में भारी नुकसान

14
0

चमोली: देर रात हुई भारी बारिश के चलते जनपद चमोली की गोचर भटनागर क्षेत्र में भारी नुकसान हो गया है इस दौरान भटनागर के पास संपर्क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया यहां पर पार्किंग में खड़े पांच वाहन भी मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया हालांकि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन लोगों को वाहनों की क्षति पहुंची है वही संपर्क मार्ग टूटने से भी आवाजाही मैं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी सुनील पंवार ने बताया कि देर रात भारी बारिश से गोचर क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है जिसमें 5 वाहन मलबे की चपेट में आ गए थे सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर मलबे में तब्दील हो गया है वही गोचर की कई वार्ड में जलभराव की स्थिति हो गई है इससे पूर्व भी कई बार वादों के जलभराव की समस्या को लेकर नगर पालिका और प्रशासन को अवगत करवाया गया था लेकिन किसी भी तरह का कार्यवाही ना होने के कारण आज लोगों के घरों में जलभराव की स्थिति हो गई है और लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है