Home उत्तराखंड झलिया के दो आपदा प्रभावित परिवारों को पुर्नवास विस्थापन के तहत 8लाख...

झलिया के दो आपदा प्रभावित परिवारों को पुर्नवास विस्थापन के तहत 8लाख 50 हजार की धन राशि की गई अवमुक्त

37
0

चमोली:जनपद चमोली में तहसील थराली के अन्तर्गत ग्राम झलिया के दो आपदा प्रभावित परिवारों के पुर्नवास एवं विस्थापन हेतु मानक मदों के अन्तर्गत भवन निर्माण, गौशाला निर्माण, विस्थापन भत्ता और स्वयं का व्यवसाय शुरू करने हेतु शासन से 8.50 लाख (आठ लाख पचास हजार) धनराशि प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्राप्त धनराशि प्रभावित परिवारों में वितरण हेतु एसडीएम/तहसीलदार थराली को अवमुक्त कर दी है। उन्होंने एसडीएम/तहसीलदार को निर्देशित किया है कि आपदा पुर्नवास नीति के अन्तर्गत निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए स्वीकृत धनराशि का वितरण शीघ्र प्रभावित परिवारों में किया जाए। प्रभावित परिवारों द्वारा विस्थापित स्थलों पर निर्मित किए जाने वाले भवन भूकंप रोधी बनाए जाए। देय धनराशि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।