Home उत्तराखंड सुरक्षा की दृष्टिकोण चोटिंग के 7 परिवारों को टेंट में किया गया...

सुरक्षा की दृष्टिकोण चोटिंग के 7 परिवारों को टेंट में किया गया शिफ्ट

26
0

चमोलीःजनपद चमोली की तहसील देवाल के अन्तर्गत ग्राम चोटिंग के सात परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत उनके मूल आवासीय भवन से सुरक्षित स्थानों पर टैंट में शिफ्ट किया गया है।
देवाल ब्लॉक का चोटिंग गांव लम्बे समय से भूस्खलन की चपेट में आ रहा है जिससे मानसून सीजन में हमेशा इन परिवारों का जीवन जोखिम भरा बना रहा है। शासन स्तर से विस्थापन को लेकर स्पष्ट नीति न हो पाने के कारण आज भी चमोली जनपद के दर्जनों गावों के सैकडों परिवारों परेशानी जस की तस बनी हुई है। अस्थाई तौर पर हर बार प्रशासन की ओर से व्यस्था भले की जाती रही हों लेकिन स्थाई समाधान की आस बनी हुई है। वर्ततान समय में चोटिंग गांव के 7 परिवारों के आवासीय भवन खतरे की जद में है। प्रभावित सभी परिवारों को तहसील प्रशासन के माध्यम से त्रिपाल वितरित किए गए है और उनकी सहमति से चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर टैंट लगाए गए है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।