Home उत्तराखंड नाबालिक छात्रा से शादी करने के मामले में पुलिस ने युवक को...

नाबालिक छात्रा से शादी करने के मामले में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

32
0

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के गांव की 14 वर्षीय छात्रा से शादी करने के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि बीती पांच अप्रैल को पोखरी विकास के एक विद्यालय में सेवारत शिक्षक उपेंद्र सती की ओर से सोशल मीडिया में एक नाबालिग बालिका की शादी के मामले का खुलासा करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग उठाई थी। मामले के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ही महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया। वहीं साथ जिला बाल कल्याण समिति ने राजस्व पुलिस के मामला दर्ज करने के निर्देश दिये। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को को मामले की विवचना रेगुलर पुलिस को सौंपी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में टीम की ओर से अभियुक्त गोपाल राम पुत्र जोगा राम निवासी भगत सिंह कालोनी निकट लक्ष्मी पब्लिक स्कूल थाना रायपुर जनपद देहरादून को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से शनिवार को अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां मामले को सुनने के बाद न्यायालय की ओर से अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इधर, मामले की विवेचना अधिकारी एसआई पूजा मेहरा ने बताया कि बालिका मेडिकल करवा दिया गया है। वहीं मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर भी छानबीन की जा रही है। अभियुक्त के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।