Home उत्तराखंड हाईस्कूल इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 11अप्रैल से शुरू

हाईस्कूल इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 11अप्रैल से शुरू

31
0

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय इंटर मीडिएट कालेज गोपेश्वर में इंटर मीडिएट व हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा रविवार 11 अप्रैल से विद्यालय में संपन्न होंगी।

जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस कंडेरी व परीक्षा प्रभारी श्रीकृष्ण पुरोहित ने बताया कि 12वीं के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्रों की विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा राइका गोपेश्वर में 11 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। जिसमें 11 अप्रैल को इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान, 13 को इंटरमीडिएट जीव विज्ञान, 15 व 16 अप्रैल को इंटर मीडिएट भौतिक विज्ञान, 15 को ही हाईस्कूल गणित, 16 को हाईस्कूल विज्ञान, 17 को हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान तथा 18 को इंटर मीडिएट भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न होगी। उन्होंने विद्यालय में संस्थागत व व्यक्तिगत रूप से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को निर्धारित तिथि पर अपने विषयानुसार प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने को कहा है।