चमोलीः उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में 345चिकित्सकोें की तैनाती का आदेश जारी किया जिसमें चमोली जिले को इसमें से 44चिकित्सक मिले जो सभी ब्लाॅक में सेवा देंगे,
चमोली जिला विगत लम्बे समय से चिकित्सकों की कमी की मार झेल रहा था ऐसे में सरकार और जनप्रतिधियों से हमेशा ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुचारू और मजबूत करने के लिए चिकित्सकों की तैनाती को लेकर सवाल उठेते थे ऐसे में शुक्रवार को शासन से चिकित्सकों की तैनाती के लिए एक आदेश जारी हुआ हाई स्कूल इण्टर की परीक्षाओं के परीणाम की उत्सुकता जैसे ही पहाड के लोग भी तैनाती के सूची में चमोली में डाक्टरों की तैनाती देखने लगे, इस बार पूर्व की भंांति निराश करने वाली सूची नहीं थी बल्कि इस बार चमोली जिले के जोशीमठ, गोपेश्वर,चमोली, कर्णप्रयाग,घाट, पोखरी, थराली देवाल, सभी ब्लाॅक के लिए 44डाक्टरों की नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं। ऐसे में एक आस जिले वासियों को है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाऐं बेहतर होंगी, और लोगोें को इसका सीधा लाभ मिल पायेगा।
बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट ने बताया कि चमोली जिला विगत लम्बे समय से चिकित्सकों की कमी झेंल रहा था ऐसे में सरकार द्वारा एक साथ जिले को 44डाकटरों की तैनाती किया जाना आमजन मानस के लिए हितकारी होगा। वहीं उन्होंने कहा कि 44 में से अकेले उनकी विधान सभा में 21डाक्टरों की नियुक्ति हुई है।
चमोली के लिए 44 डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है।जिसमे से 21 डॉक्टर मेरी विधानसभा के हॉस्पिटलों में नियुक्ति मिली है।जो निम्नवत है।
1-गोपेश्वर—-
1-डॉ0 अंकित गोयल।
2-डॉ0दिव्यांश घिडियाल।
3-डॉ0अंजिली राठी।
4-डॉ0प्रधुम्न सिंह।
5-डॉ0फरोज हुसैन।
6-डॉ0आलोक कुमार।
2-पोखरी——
1-डॉ0दीपक कुमार।
2-डॉ0प्रियम गुप्ता।
3-डॉ0अफजल अहमद।
4-डॉ0रमेश चौधरी।
3-जोशीमठ——-
1-डॉ0 गौतम कुमार।
2-डॉ0 रोहित शर्मा।
3-डॉ0आशीष गुसाईं।
इसके अतिरिक्त इन निम्न चिकित्सालयो के लिए इन डॉक्टरों को नियुक्ति मिली है।
सलुडडुंगरा–डॉ0 परमेन्द्र पाल सिंह।
मंडल–डॉ0सृष्टि मनवाल।
स्युण् बेमरु–डॉ0अमन अग्रवाल काण्डई(दशोली)–डॉ0वैष्णव कृष्णा।
उर्गम–डॉ0सुयूस शर्मा घांघरिया–डॉ0फ़रान
रोता–डॉ0 अंकित बगवाड़ी।
हापला–डॉ0 हिमांशु मुदगिल।
*रुद्रप्रयाग जनपद को मिले 27 नये डाक्टर।*
1- डा नरेंद्र बुटोला -जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग
2- डा. दिव्या गुप्ता- जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग
3- डा. क्षितीजा पांडेय- जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग
4- डा. ऐश्वर्य हटवाल- जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग
5- डा. अनु भाकरी स्वरुप जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग
6- डा. जिज्ञासा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली
7- डा. गरिमा चौधरी- प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र चंद्रनगर
*8- डा. विश्वजित पांडेय- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बावई*
9-डा.दीपशिखा कंडारी- जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग
10- डा. राजीव चौधरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालीमठ
11- डा. नेहा जगवाण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनसूना
*12- डा. याशिक गुरंग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घिमतोली*
*13- डा. अमित कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सतेराखाल*
14- डा. आलिशा खतवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतुडा
*15- डा. मयंक चौहान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गाधार*
16- डा.धनेश्वरी खेतवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलवाडा
17- डा.निहारिका सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उछाढूंगी
18- डा.अमित कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्सीर पूर्वी बांगर
19- डा.भवानी शंकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वाड धनपुर।
20- प्रांजल तिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भीरी
21- महिमा रावत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग
22-डा. फराहन अहसान जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग
23- डा. कामनी सकलानी जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग
24- डा.रमाकांत यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली
25- डा. पुरोहित शाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तमुनि
26- डा.कृतिका गाड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली
27- डा.अमित सिंह जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग