Home उत्तराखंड धूम धाम से मनाया गया राष्ट्रीय हतकरघा दिवस

धूम धाम से मनाया गया राष्ट्रीय हतकरघा दिवस

13
0

चमोली में सातवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। प्रगति वेडिंग प्वांइट में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के बुनकरों को सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि हथकरघा एवं बुनकर कारीगरों को बुनाई, रंगाई एवं तकनीकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए 7 अगस्त 2015 सेे हर वर्ष राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है।

मुख्य अतिथि ने बुनकरों एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हथकरघा उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है और इसको बढावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। बुनकर सेवा केन्द्र के माध्यम से बुनकरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। बुनकरों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। विधायक ने कहा कि बुनकरों को अच्छा पारिश्रमिक मिल सके इसके लिए हथकरघा उत्पादों के विपणन की अच्छी व्यवस्था कर हथकरघा उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है।

मुख्य अतिथि ने कहा कि हथकरघा एक परम्परागत व्यवसाय है, जो कृषि के बाद कई लोगों को रोजगार दे रहा है। हथकरघा उद्योग को तेजी से बढ़ते आर्थिक, सामाजिक और तकनीकि परिवर्तनों के द्वारा उत्पन्न की जा रही चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं को नई दिशा देने की आवश्यकता है। उन्होंने हथरकघा उत्पाद के व्यवसाय को बढावा देने के लिए बाजार पर विशेष फोकस करने को कहा। बाजार प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए बाजार की मांग एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हथकरघा उत्पाद तैयार करने की बात कही। हथरकघा एवं बुनकर से ब्राॅन्ड उत्पाद तैयार कर लोकल एवं ग्लोवल बाजार विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु एवं पर्यटकों के आने से हमारे पास मार्केट खुद चल कर आता है। हमें सिर्फ उनकी जरूरतों एवं मांगों के आधार पर बा्रॅन्डेड उत्पाद तैयार कर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करना होगा। उन्होंने बताया कि हथकरघा एवं बुनकर व्यवसाय को बढावा देने के लिए सरकार की ओर से सभी प्रयास एवं सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने नई पीढी को हरकरघा उद्योग से जोड़ने एवं नई तकनीकी को अपनाने पर भी जोर दिया। कहा कि हमें जनपद चमोली के लिए एक विशेष वस्त्र का चयन कर उसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलानी चाहिएं। कार्यक्रम का संचालन बुनकर सेवा केन्द्र सहायक निदेशक विनय कुमार ने किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र सेमवाल, एलडीएम प्रताप सिंह राणा, बुनकर सेवा केन्द्र के तकनीकी अधीक्षक उपेन्द्र दुबे, कर्मवीर भारती, राजेन्द्र बुटोला, मास्टर ट्रेनर सुनीता वर्मा, कांति देवी, माहेश्वरी खाती तथा बुनकर महिलाएं मौजूद रही।