घाट -रामणी मोटरमार्ग पर चरबंग गाँव के पास एक मालवाहक वाहन सडक से अनियंत्रित होकर 20 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।वाहन में चालक और एक बच्ची व महिला समेत चार लोग भी घायल हो गए।जिसमे से बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलो को खाई से निकाल कर एम्बुलेंस के जरिये सीएचसी घाट भेजा जंहा घायलों का उपचार चल रहा है।जबकि घायल चालक और बच्ची को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बता दे कि सोमवार को घाट से रामणी के लिए रेत से भरा मालवाहक वाहन चरबंग गांव के पास अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमें सवार चालक जयबीर सिंह 35 ,कुमारी संजना 15,सुशीला देवी 48 ,भवान सिंह 63 घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आरके देवली राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे ,जंहा सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से खाई से बाहर निकालने के बाद उपचार के लिए सीएचसी सेंटर घाट भेजा गया। सीएचसी घाट के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर हर्षवर्धन रॉवत ने बताया कि उपचार के बाद घायल संजना और चालक जयवीर सिंह की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है।जबकि अन्य दो घायलो का उपचार सीएचसी घाट में ही चल रहा है।