Home उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षित रहेगा तो जीवन सुरक्षित रहेगा: अनिल नौटियाल

पर्यावरण संरक्षित रहेगा तो जीवन सुरक्षित रहेगा: अनिल नौटियाल

28
0

कर्णप्रयाग: विश्व पर्यावरण दिवस की पचास वीं वर्षगाँठ पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की पांचों रेंजों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । धनपुर रेंज के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की , इस दौरान धनपुर रेंज के अंतर्गत फल एवम छाया दार पौधों का रोपण किया गया और ग्रामीणों को वृक्षो को बचाने को लेकर शपथ भी दिलाई गयी । इस अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने भी वन विभाग के साथ मिलकर पौध रोपण किया ।

5 जून सन 1973 से शुरू हुए विश्व पर्यावरण दिवस की आज 50वीं वर्षगांठ को वन विभाग द्वारा धूमधाम से मनाया गया । विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग द्वारा वृहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की धनपुर रेंज द्वारा आज बंगलाधार क्रू स्टेशन में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कार्यक्रम में शिरकत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।

विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को कार्य करना होगा । केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ इंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वन विभाग पर्यावरण को बचाने के लिए निरन्त कार्य कर रहा है । प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर कार्य कर रहा है । इन्होंने कहा कि पेड़ लगाना और पेड़ो की रक्षा करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है ।