Home उत्तराखंड महिला आयोग ने दम्पति में करवाया समझौता

महिला आयोग ने दम्पति में करवाया समझौता

21
0

महिला आयोग ने एक दम्पति को जो पारिवारिक विवाद के कारण कटुता में रह रहा था । उस दम्पति को महिला आयोग ने आपसी सहमति और सोहार्दय के आधार पर मिला कर राजी खुशी घर बसाने और एक साथ रहने के लिये तैयार किया ।
मामला चमोली जिले का है । महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान के समक्ष अप्रैल 2021 में एक शिकायती पत्र मिला । जिसमें एक महिला ने शिकायत दर्ज की कि उसका पति का उसके साथ ब्यवहार उचित नहीं है वह उसका उत्पीडन करता है । महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने शिकायत कर्ता महिला और उसके पति दोनों को प्रथम कोंसलिंग के लिये बुलाया । दोनों को सुना और सद ब्यवहार से रहने की सलाह दी । जुलाई में दूसरी कौंसलिग में दोनों पति पति पत्नी पुन: महिला आयोग की उपाध्यक्ष के समक्ष उपस्थित हुये । आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने दोनों को फिर से सुना । और आपसी कलुषता त्याग कर घर बसाने के लिये सहमति बनायी । आयोग की इस पहल का यह असर हुआ कि पति पत्नी दोनों ने आपसी कलुषता त्याग कर एक साथ रहने पर सहर्ष सहमति बना दी । और खुशी खुशी अपने घर लौट गये । आयोग कघ सकारात्मक पहल का यह असर हुआ कि मात्र 3 महीने में एक घर बिखरने से बच गया