11जुलाई से लगातार चलने वाले कवि सम्मेलन में जनपद चमोली की कवयित्री शशि देवली ने काव्य पाठ कर वाहवाही बटोरी।बुलन्दी जज्बात-ए-कलम साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित सबसे अधिक लम्बे समय चलने वाले कार्यक्रम में दुनिया भर के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कवियों ( लगभग 700कवियों )ने हिस्सा लिया।संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा शशि देवली को इस आयोजन में काव्य पाठ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।शशि देवली ने बताया कि दिन- रात चलने वाले इस कवि सम्मेलन में सैशन के अनुसार 17 जुलाई को रात्रि 8 बजे से और रात्रि 12 बजे तक लगातार ज़ूम ऐप पर उनके द्वारा रचनाओं का वाचन किया गया।
बह जाने दे आज मुझे साहिलों से टकराने दे।
नुमाइन्दे इश्क के हैं कतरा – कतरा बिखर जाने दे।।
और
“मुझे सुलगने का शौक है इश्क में ” गजल ने सबका मन मोह लिया।