Home आलोचना अपने अधिकारों के लिए विद्युत परियोजनाओं के खिलाप ग्रामीणों ने निकाला ...

अपने अधिकारों के लिए विद्युत परियोजनाओं के खिलाप ग्रामीणों ने निकाला मशाल जुलूस

25
0

चमोली: दशोली ब्लाक के ग्राम पंचायत हाट में ग्रामीणों ने thdc ओर एचसीसी विद्युत परियोजना के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मशाल जुलूस निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया और जल्द कंपनी अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।


चमोली जिले में कई विद्युत परियोजनाएं निर्माणाधीन है जिसके लिए जिले के कई गांव से उनके हक हकूक और काश्तकारी जमीन कुछ शर्तों के साथ ली गई थी ऐसे ही एक मामला दशोली ब्लॉक के हॉट गांव का है जहां पर ग्रामीणों ने कहा है कि 2009 में हक्कू को को लेकर विद्युत परियोजना द्वारा समझौते किए गए थे लेकिन वर्तमान समय में कंपनी अपनी मनमानी कर रही हैं और ग्रामीणों से जिन समझौते पर भूमि ली गई थी उसे दरकिनार कर कई बार ग्रामीणों के साथ जो जबरदस्ती भी करती है।

ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल ने कहा कि अगर कंपनी का रवैया ऐसे ही रहा तो समस्त ग्रामवासी कंपनी के साथ-साथ शासन और प्रशासन के खिलाफ भी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे

वही जेस्ट प्रमुख पंकज हटवाल का कहना है कि विद्युत परियोजनाओं की मनमानी बिल्कुल भी सही नहीं जाएगी और इनके खिलाफ पूरी तरह से लामबंद होकर ग्रामीण लड़ाई लड़ेंगे और अपने हक हकूक ओं के खातिर सड़कों पर उतरना होगा तो वह भी करने को तैयार हैं

जयेष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, ग्राम प्रधान हाट राजेन्द्र हटवाल, सरपंच सोहन कुमार, नवयुवक अध्यक्ष अमित गैरोला व समस्त ग्राम वासियो के साथ