Home आलोचना जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी, 2 सगे भाइयों की मौत...

जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी, 2 सगे भाइयों की मौत से मचा कोहराम

2
0

शिवगढ़ लक्सर: फूलगढ़ के बाद पड़ोसी गांव शिवगढ़ में भी पंचायत प्रत्याशियों द्वारा पिलाई गई शराब से लोगो की मौतो का सिलसिला जारी है यहां एक परिवार के दो सगे भाइयों को मौत हो जाने से कोहराम मचा हुआ हैं परिवार और गांव के लोग प्रत्याशियों के साथ ही पुलिस को भी इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हे और गांव में शराब को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हे ।

Previous articleशिक्षक के 5 लाख पर टप्पेबाज ने किए हाथ साफ पुलिस मौके पर
Next articleविभाग की लापरवाही ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता