Home उत्तराखंड डंपर से बरामद की 2किलो 700ग्राम चरस, चालक परिचालक गिरफ्तार

डंपर से बरामद की 2किलो 700ग्राम चरस, चालक परिचालक गिरफ्तार

29
0

हल्द्वानीः हल्द्वानी पुलिस और एडीटीएफ टीम ने चेकिंग के दौरान एक डंपर से 2 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की है, डंपर धारी से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था, पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब डम्पर की तलाशी ली तो चालक परिचालक से 2 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई, यह चरस हल्द्वानी के फतेहपुर निवासी आनंद रावत को सप्लाई की जानी थी, तस्करी से पहले ही पुलिस ने चरस के साथ चालक परिचालक को दो गिरफ्तार कर लिया साथ ही डम्पर को भी सीज कर दिया, पुलिस ने फरार आनंद रावत को भी तस्करी में आरोपी बनाया है।

एसपी सिटी जगदीश चन्द्र ने बताया कि नशे के खिलाप लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान पुलिस को बडी सफलता हासिल हुई है और इतनी बडी मात्रा में चरस के साथ 2 लोगों को गिरफतार किया गया है। ,