Home Uncategorized कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को समाज को जागरूक...

कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को समाज को जागरूक करना होगा –विजय कपरवाण

30
0

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान जिला चमोली के मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर के सभागार में आयोजित किया गया।कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आसंका को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी चमोली जिले के कार्यकर्ताओं, मंडलों के कार्यकर्ताओं व प्रत्येक बूथ के दो -दो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।इस क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के जिले एवं मंडल के स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं जिला प्रभारी विजय कपरवाण ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए हम सबको तैयार रहना होगा यदि निकट भविष्य में ऐसी कोई परिस्थितियों का निर्माण होता है तो ईसके लिए तैयार रहकर समाज मे जागरूकता लानी होगी। उन्होंने कहा कि हम सब देव भूमि के कार्यकर्ता हैं पहले तो भगवान कृपा रही तो यह तीसरी लहर आये ही नहीं । यदि आ गयी तो हम सब में सेवा और समर्पण की भावना होती है।इस लिए हमें सेवा ही संगठन है भाव समाज की सेवा करनी चाहिए।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और हमारी रचना प्रत्येक बूथ तक बनी है इसलिए हम सब कार्यकर्ताओं को मिलकर ऐसे महामारी के समय प्रत्येक गांव में वैक्सीन लगाने हेतु सभी को प्रेरित करना होगा और यदि किसी व्यक्ति के अंदर कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो हमें इसके लिए उनको उचित इलाज हेतु संपर्क करना होगा ताकि यह बीमारी आगे विकराल रूप न ले सके संगोष्ठी में डॉ हिमांशु मिश्रा ने कोविड-19 के लक्षणों के बारे में सभी को बताया और कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए 2 गज की दूरी मांस का है जरूरी के फार्मूले को अपनाकर हम सब इस बीमारी की चेन को खत्म कर सकते हैं आज के समय में जनपद चमोली की जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में कोविड-19 जूझने के लिए अनेकों तैयारियां की गई है और हमारा जिला चिकित्सालय 2 वर्ष बाद अनेकों सुविधाओं से सुसज्जित है हमारे यहां सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है और आईसीयू बेड एवं कोविड-19 बच्चों के लिए जवानों के लिए एवं बुजुर्गों के लिए अनेक प्रकार से हमने तैयारियां की हुई है परंतु हम सबको कोविड-19 ए घबराकर डरना नहीं चाहिए हमें उसके मुकाबले के लिए समाज को एवर्नेस करना चाहिए इस अवसर पर डॉ ज्योति नेगी ने होम्योपैथिक ढंग से इलाज एवं कोविड-19 के रोकथाम बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम सबको गिलोय तुलसी लो लॉन्ग दालचीनी काली मिर्च इलायची आदि का प्रचुर मात्रा में काढ़ा बनाकर समय-समय पर पीना चाहिए हमें अपनी यूनिटी को बढ़ाना चाहिए और हमें अपने खानपान में आयुर्वेद एवं योग को महत्व देना चाहिए हर समय गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहिए आदि अनेकों घरेलू नुस्खे भी बताएं इस अवसर पर पतंजलि के योग प्रशिक्षक वीरा प्रसारण एवं  सुषमा ने योग की विधा को बताते हुए कहा कि जो करेगा योग वह रहेगा निरोग इस मूल मंत्र के साथ उन्होंने प्राणायाम भस्त्रिका अनुलोम विलोम बाय प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार वहीं अनेक विधाओं के बारे में बताते हुए योग के लाभ को बताया

उन्होंने कहा कि यदि हम सब लोग योग करेंगे तो हमें किसी भी प्रकार का रोग आसानी से नहीं लगेगा वही कार्यक्रम के संयोजक पंकज हटवाल ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इसके बाद जनपद के 18 मंडलों में किया जाएगा जिसमें प्रत्येक बूथ से 2-2 कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे वही कार्यक्रम की सह संयोजिका श्रीमती डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हमें जो प्रशिक्षण आज प्राप्त हुआ इसे हम जिले के सभी 18 मंडलों में कार्यकर्ताओं को समझाएं और कोविड-19 महामारी को रोकने में एवं वैक्सीनेशन में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें साथ ही हम सबका परम कर्तव्य है कि हम सब निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा को करते रहें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट जिला प्रभारी एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विजय कपरूवान कार्यक्रम के जिला संयोजक पंकज हटवाल सह संयोजक श्रीमती डॉक्टर हिमानी वैष्णव डॉक्टर दीप महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चंद्रकला तिवारी डॉक्टर हिमांशु मिश्रा डॉ ज्योति नेगी पतंजलि के प्रशिक्षु श्रीमती वीरा फर्स्वाण श्रीमती सुषमा मंडल अध्यक्ष जोशीमठ जगदीश प्रसाद सती नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खरकिया राजेंद्र हटवाल विनोद कनवासी जितेंद्र सती कुंवर सिंह कंडारी खिलाफ सिंह नेगी खिलाफ सिंह नेगी शीतल सिंह गढ़िया महेश आनंद चंदोला जय कृत सिंह बिष्ट धीरेंद्र सिंह भंडारी कैप्टन गेणा सिंह महावीर सिंह रावत मंगल नारायण सिंह जिला उपाध्यक्ष दिलबर सिंह राणा गजपाल सिंह भरतवाण प्रेम सिंह राणा भागीरथी कुंजवाल जिला मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंह राणा वत्सला सती कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सती जिला उपाध्यक्ष तारा थपलियाल अमित मिश्रा संजय कुमार बबन मिश्रा एवं सभी मंडलों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की मंडल टोली उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आईटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक भट्ट ने किया ‌।