जोशीमठ भारत चीन सीमा सीमान्त गांवों को जोडने वाली नीति घाटी बाडाहोती सडक को सुचारू किये जाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों न उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जोशीमठ नीति मलारी सडक पर तमक के पास चटटान टूटने से क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक गांवांे में आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है। लगातार ग्रामीण सडक को खुलवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन चटटान से बोल्डर और मलबा लगातार गिरता जा रहा है जिससे बीआरओ भी मलबा हटाने का जोखिम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब क्षेत्रीय लोगों की परेषानी बढती जा रही है। ग्रामीणों ने बढती समस्या को देखते हुए हेली सेवा बहाल किये जाने की भी मांग रखी। वहीं षनिवार को सीमा सडक को सुचारू किये जाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी से मंे गांवों की समस्या से अवगत करवाया और षीघ्र समस्याओं की समाधान की मांग रखी।
लक्षमण सिंह बुटोला ग्राम प्रधान गांव भल गांव ने बताया कि सीमान्त क्षेत्र के इन गांवों का सामरिक दृश्टि कोण से भी महत्व है इसी लिए इन गांवों के लोगों को देष की द्वितीय रक्षा पंक्ति भी कहा जाता है। ऐसे में द्वितीय रक्षा पंक्ति के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो समस्त ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
वहीं इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने भी उपजिलाधिकारी जोषीमठ से मुलाकात करते हुए लोगों की समस्या का समाधान किये जाने की बात रखी।
उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोषी ने बताया कि तमक के पास लगातार चटटान से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है ऐसे में सडक से मलबा हटाने में मुष्किल हो रहा है। उन्होने कहा कि सीमान्त क्षेत्र की समस्या को देखते हुए हेलीसेवा षुरू करवायी जा रही है लेकिन शनिवार को खराब मौसम के चलते हेली सेवा षुरू नहीं हो पायी। जैसे ही मौसम सामन्य होता है तो गांवों के जरूरी सामान और बीमार बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं का प्राथमिकता के तौर पर ख्याल रखा जायेगा। मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जायेगा।
इस मौके पर लक्षमण सिंह बुटोला ग्राम प्रधान भलगांव, प्रताप सिंह पाल, सोबन सिंह राणा, देवेन्द्र सिंह राणा, नारायण सिंह , हयात सिंह , मान सिंह, मुकेष ंिसह , नरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह ग्राम प्रधान कोशा
Comments are closed.