Home Uncategorized मुख्य मंत्री आपदा से नुकसान को लेकर ली बैठक,

मुख्य मंत्री आपदा से नुकसान को लेकर ली बैठक,

37
0

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर राज्य में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। सोमवार से सीएम लगातार सभी जिलाधिकारियों से हर पल की अपडेट ले रहे हैं। सीएम ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के हवाई निरीक्षण भी किया और प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने की भी योजना तैयार की है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि से जानमाल का जो नुकसान हुआ है। प्रभावितों को मानकों के अनुसार जल्द अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराया जाय। सभी जिलाधिकारियों को अतिवृष्टि से किसानों का जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर जल्द रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं। कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सेना से तीन हेलीकॉप्टर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली एवं रुद्रप्रयाग को फोन कर निर्देश दिये कि यात्रा मार्गों पर फंसे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि धैर्य बनाकर रखें। अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरूगेशन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धिम अग्रवाल मौजूद थे।

पीएम ने सीएम से अतिवृष्टि के नुकसान और राहत बचाव की ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।