रुद्रप्रयाग:शीतकाल के लिये बंद हुये तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट, आगामी 6 माह मक्कूमठ में होगी पूजा..
धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की प्रक्रिया जारी है। सैकडो श्रद्धालुओं की उपस्थिति और भगवान तुंगनाथ के जयकारों के बीच तृतीय केदार भगवान तुगंनाथ के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। आज दोपहर बाद विधि विधान, वैदिक मंत्रोचार से तुंगनाथ के कपाट आगामी छह माह के लिये बंद किए गए। कपाटबंदी के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
तुगंनाथ पंच केदारों में तृतीय केदार के रूप में विख्यात है। बाबा तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली रात्रि प्रवास हेतु चोपता पहुंचेगी। 31 अक्तूबर को रात्रि विश्राम भुनकुन में एवं 1 नवम्बर को बाबा तुंगनाथ मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में शीतकाल हेतु विराजमान हो जायेंगे। शीतकाल में भगवान तुंगनाथ की पूजा मक्कूमठ मंदिर में की जायेगी।
Comments are closed.