Home उत्तराखंड 2012की आपदा मै बहे पुल का अभी तक नही हो पाया...

2012की आपदा मै बहे पुल का अभी तक नही हो पाया है निर्माण, लोगों में नाराजगी

14
0

उत्तरकाशी जिला मुख्यलय कलक्ट्रेट से महज 300मीटर की दूरी पर उत्तरकाशी के दूसरे छोर तिलोथ को जोडने वाले पुल का 2012की आपदा से अब तक निर्माण नही हो पाया है जिसके कारण यहां पर रहने वाले निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है । इस पुल के न बनने से चारधाम पर आये यात्रियों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड रही है ठेकेदारों का कहना है कि एन जी टी के नियमों के अनुसार हम यहाँ पर व्लस्टिंग नही कर सकते है जिसके कारण मेनुअल तरीकों से काम करना पड रहा है वही लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बी एस चोहन का कहना है कि पुल निर्माण स्थल के नीचे लगतार कार्य चल रहा है जिसको कि लगातार इंजिनियरो़ की निगरानी मे करवाया जा रहा है ताकि दुबारा आने की संभावना को देखते हुए इस पुल पर कोई असर न पडे । लोकनिर्माण के तो अपने तर्क है पर जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट से महज 300मीटर दूरी पर निर्माणाधीन इस पुल के 2012से निर्माण न होने से स्थानीय जनता को जो परेशानियों से गुजरना पड रहा है भारी परेशानियों से गुजरना पड रहा है । भाजपा नेता लोकेंद्र विस्ट का कहना है कि कलेक्ट्रेट के नजदीक होने के बाबजूद भी लोकनिर्माण विभाग के गलत कार्य प्रणाली से इस पुल का काम कछुआ गति से चल रहा है अगर विभाग पूरे संसाधनों के से यहां पर कार्य सुरू करे तो यहा पुल कुछ ही महिनों मे तैयार हो जायेगा पर ऐसी हालत मे इस पुल को बनने मे 10साल ओर लगेंगे।।