Home उत्तराखंड 28किमी पैदल पहुंचकर शुरू किया वैक्शीनेसन, बर्फवारी प्रभावित क्षेत्रों में वैक्शीनेसन करना...

28किमी पैदल पहुंचकर शुरू किया वैक्शीनेसन, बर्फवारी प्रभावित क्षेत्रों में वैक्शीनेसन करना बना है चुनौतीपूर्ण

23
0

चमोलीः जोशीमठ ब्लॉके के डुमक कलगोट क्षेत्र में 15 से 18 वर्ष के युवाओं का वैक्शीनेश शुरू हो गया है, एएनएम मोनिका पाल 28किमी पैदल चल वैक्शीनेशन के लिए डुमक कलगोड पहुंची और बर्फवारी से लकदक गांव में पहुंचने के बाद विषम परिस्थितियों में वैक्शीनेशन शुरू किया।
चमोली जिले में 15 से 18 वर्ष के युवाओं को वैक्शीनेश करना स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बना हुआ है, चमोली जिले के 100 से अधिक गांव बर्फ प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं जहंा तक वैक्शीन ले जा कर इस मुहिम को सफल बनाने के लिए एएनएम और आशाओं केा खासी मसक्कत करनी पड रही है,


15 से 18 वर्ष के युवाओं केा वैक्शीनशन गांव गांव जाकर कराया जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सामने शीतकाल और बरसात के मौसम मे इन गांवों में जान जोखिम में डालकर पहुंचना हेाता है। इन दिनों चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, घाट, देवाल, कर्णप्रयाग देवाल थराली के दर्जनों गांव ऐसे में जहंा पर भारी मात्रा में बर्फवारी होती है, इस दौरान इन गावों में पहुंचना चुनौतीपूर्ण होता है।