चमोली पुलिस ने वृद्ध व असहाय मतदाताओं की मदद के लिए बढाया हाथ
आज दिनांक 14 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान के दौरान मतदाताओं की लंबी कतारों में कुछ लोग ऐसे भी थे, जो शारीरिक रूप स रुप से बीमार थे। किसी को चलने में दिक्कत आ रही थी और लडखडाते कदमों से मतदान केन्द्र की ओऱ आने को बेबस थे। । मतदान केन्द्रों पर पुलिसकर्मियों द्वारा वृद्ध व दिव्यांगजनों को सहारा देकर मतदान केन्द्र तक लाते-ले जाते नजर आए। इसी का नतीजा रहा कि हर उम्र के लोगों ने मतदान में उत्साह दिखाया। जनपद चमोली के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जनपद पुलिस, होमगार्ड के जवान असहाय मतदाताओं की मदद के लिए लगातार प्रयत्नशील है।
वर्दी में पुलिस न केवल चुनाव में सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि सर्वोत्तम संभव तरीके से मदद करने का भी विस्तार करती है। *पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम न केवल सुरक्षा प्रदान करें बल्कि सभी की मदद के लिए हाथ बढाएं।
Comments are closed.