Home उत्तराखंड टिहरी बांध का बढता जल स्तर प्रभावितों की बढा रहा है परेशानी

टिहरी बांध का बढता जल स्तर प्रभावितों की बढा रहा है परेशानी

130
0

टिहरी: लगातार हो रही बारिस के चलते टिहरी बांध का जल स्तर बढता जा रहा है जिससे आसपास रहने वाले प्रभावित परिवारों की भी मुसीबत बढ़ती जा रही है 829 आर एल से ऊपर बढ़ रहा पानी टिहरी बांध प्रभावितों के लिए कहीं मुसीबत ना बन जाए हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि प्रशासन की पूरी तरह से नजर है साथ ही टिहरी बांध के अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है।

जिला अधिकारी व पुनर्वास निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि 835 के दायरे में आने वाले बांध से प्रभावित परिवारों के लिए टिहरी बांध परियोजना के अधिकारी को लिखा गया ताकि उनका जल्दी पुनर्वास हो सके पुनर्वास निदेशक ने कहा कि इस संबन्ध में उत्तराखंड सरकार व केंद्र की सरकार में भी बैठक हो चुकी है ताकि प्रभावित परिवारों का विस्थापन किया जा सके। वही टिहरी बांध के निदेशक यूके सक्सेना ने कहा कि जल्दी ही पुनर्वास ने विभाग को बजट दिया जाएगा ताकि प्रभावित परिवारों को जमीन के बदले पैसा दिया जा सके उन्होंने कहा कि टिहरी बांध परियोजना को पुनर्वास विभाग द्वारा 835 तक पूर्ण पुनर्वास क्या जा चुका है और अगर किसी तरह से कोई परिवार छूटा हुआ है तो उसके कार्रवाई अमल में लाई जाएगी अगर टिहरी बांध की झील से 835 के ऊपर रहने वाले दायरे में आने वाले परिवारों को किसी तरह से कोई खतरा होता है तो उसकी जांच कर पुनर्वास विभाग को अवगत कराया जाएगा खेम सिंह चौहान बांध विस्थापित का कहना है कि बांध का जलस्तर लगातार बढ रहा है जिससे टिहरी बांध प्रभावित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर खेत खलियान भी उनके झील की गहराई में समा चुके लेकिन अभीतक उनका पुनर्वास नहीं हो सका