Home उत्तराखंड एसपी ने किया स्ट्रांग रूम सुरक्षा ब्यवस्था का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक...

एसपी ने किया स्ट्रांग रूम सुरक्षा ब्यवस्था का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

32
0

विधानसभा चुनाव की मतगणना_की_तैयारियों के संबंध में पुलिस_अधीक्षक_चमोली ने किया स्ट्रांग_रूम_की_सुरक्षा व्यवस्था का औचक_निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने आगामी विधानसभा चुनाव की मतगणना के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक चमोली के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित स्ट्रॉग रूम सुरक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। सुरक्षा में तैनात पुलिस बल से पूछताछ एवं रजिस्टर चैक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। स्ट्रॉग रूम परिसर सीएपीएफ/पीएसी/पुलिस तीन लेयर सुरक्षा के साथ 24×7 तैनात सभी को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान द्धारा आगामी मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी चमोली(मतगणना ड्यूटी प्रभारी) को निम्नमत सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए-


• मतगणना हेतु तीन कार्डन बनाए जायेंगे।
• प्रत्येक विधानसभा की मतगणना हेतु विधानसभावार अलग अलग प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाये।
• मतगणना हेतु पालीवार सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये।
• आकस्मिक स्थिति एंव अन्य स्थानों पर पुलिस बल की आवश्यकता हेतु थाना गोपेश्वर में पर्याप्त पुलिस बल रिजर्व रखा जाये।
• मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाये।
• अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में फायर उपकरण मय स्टॉफ नियुक्त किये जाये।
• मतगणना स्थल में अधिकृत एजेन्ट को ही आवश्यक चैकिंग के बाद प्रवेश दिया जाये।
• मतगणना स्थल के प्रवेश द्धार पर डी0एफ0एम0डी0/एच0एच0एम0डी के साथ सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया जाये जो प्रत्येक जाने वाले व्यक्तियों की भली भांति चैकिंग करेंगे व कोई भी आपत्तिजनक वस्तु मतगणना स्थल पर नही ले जायेंगे।
• मतगणना स्थल व आस पास सुरक्षा व्यवस्था हेतु गश्त/मोबाइल पार्टी भी नियुक्त की जाये।
• मतगणना स्थल के बाहर यथोचित दूरी पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था पर्याप्त करवायी जाये ताकि यातायात बाधित न होने पाये व आने वाने वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्क किया जा सके।