Home धर्म संस्कृति ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य का छत्तीसगढ़ आगमन आज, प्रदेश के विभिन्न शहरों में...

ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य का छत्तीसगढ़ आगमन आज, प्रदेश के विभिन्न शहरों में होगा भव्य अभिनंदन, कबीरधाम में स्वागत की विशेष तैयारी

28
0

ज्योतिर्मठ/रायपुर। नव अभिषिक्त पूज्यपाद अनंतश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी:श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज 6 दिन के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। शंकराचार्य जी महाराज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे व भक्तों को दर्शन लाभ देते हुए अपना आशीर्वाद देंगे। शंकराचार्य जी महाराज के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं।

यहां डाले नजर –

पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज रात्रि 08 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। सड़क मार्ग से बिलासपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। वहीं, कुंज कुटीर LCIT कॉलेज के पास चिचिरदा रोड बिलासपुर में पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताता।

महाअभिनंदन और आशीर्वचन कार्यक्रम में पहुंच भक्तों को देंगे दर्शन –

वहीं, 21 अक्टूबर दिन गुरुवार को दोपहर 03 बजे से बिलासपुर स्थित घोंघा मंदिर पहुचेंगे, जहां पर अनुयाइयों द्वारा आयोजित महाअभिनंदन और आशीर्वचन कार्यक्रम स्थल में पहुचेंगे, जहां पूज्यपाद शंकराचार्य जी का पदुकापूजन कर अभिनंदन किया जाएगा। वहीं भक्तों को आशीर्वचन श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम के बाद कुंज कुटीर में रात्रि विश्राम करेंगे।

इसके बाद 22 अक्टूबर शुक्रवार को बिलासपुर, सिमगा सड़क मार्ग से बेमेतरा जिला ग्राम सलधा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां स्थानीय भक्तों और शिष्यों द्वारा गृरुजी का  पूजन कर अभिनंदन करेंगे व सपाद लक्षेश्वर धाम आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे। वही, 23 अक्टूबर रविवार को सपाद से बेमेतरा, सैगौना सड़क मार्ग से कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे।

यहां पर भी ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य महाराज के स्वागत के लिए तैयारियां की गई है जैसा कि सभी को मालूम है, शंकराचार्य महाराज को यह कवर्धा धर्मनगरी बहुत ही प्रिय स्थान है। इसलिए शंकराचार्य जी महाराज यहां पर अनुयाईयियों भक्तों को अपना आशीर्वचन देकर दर्शन लाभ देंगे।