Home उत्तराखंड जंगलो को बचाने के लिए ग्रामीणों की सहभागिता जरूरी

जंगलो को बचाने के लिए ग्रामीणों की सहभागिता जरूरी

48
0

चमोली जिले जहां वनाग्नि से बद्रीनाथ वन प्रभाग के जंगल धू धू कर जल रहे है तो वही केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग जंगलो को बचाने के लिए गांव गांव जाकर गोष्ठियों का आयोजन कर रहा है । डीएफओ केदारनाथ ने कहा कि केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत आग की घटनाओं को रोकने के लिए हमारी टीम तत्परता के साथ तैयार है ।
गर्मियों के सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड के पहाड़ो में आग की घटनाओ से वन सम्पदा जल कर नष्ट होने लगी है । चमोली जनपद के अंतर्गत केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ आई0 एस0 नेगी ने कहा कि जंगलो को आग से बचाने के लिए हमारी टीम लगातार गस्त कर रही है । ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए गांव गांव जाकर जागरूकता गोष्ठी की जा रही है । उन्होंने कहा कि हमारे फायर , वन दरोगा और दैनिक श्रमिको की मदद से जंगलो में पिरूल को साफ किया जा रहा है ताकि वनाग्नि को रोका जा सके , डीएफओ ने कहा कि प्रतिदिन गांव गांव जाकर चौपाल लगाकर हम जागरूकता का संदेश दे रहे है । डीएफओ ने कहा कि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में पांच आग की घटनाएं हुई थी लेकिन हमारी टीम द्वारा आग को बुझा दिया गया है ।