Home उत्तराखंड रुद्रनाथ मन्दिर में तोड़फोड़ ओर चोरी मामले में मुकदमा हुवा दर्ज

रुद्रनाथ मन्दिर में तोड़फोड़ ओर चोरी मामले में मुकदमा हुवा दर्ज

35
69

चमोली: चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर में हुई तोड़फोड़ और चोरी की घटना मामले में मुख्य पुजारी द्वारा थाना गोपेश्वर में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है
बता दें कि 7 अप्रैल 2022 को वन विभाग की गश्ती टीम ने पाया कि रुद्रनाथ मंदिर के मुख्य द्वार और धर्मशाला में तोड़फोड़ की गई है जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुजारी को दी जिसके बाद प्रशासन की ओर से टीम मौके पर पहुंची और वास्तविक स्थिति की जानकारियां जुटा ते हुए वापस लौटी मुख्य पुजारी हरीश भट्ट और हक हकूक धारियों का एक प्रतिनिधि मंडल थाना गोपेश्वर पहुंचा और रुद्रनाथ मंदिर में हुई तोड़फोड़ और चोरी की घटना मामले में मामला दर्ज करवा दिया । सोमवार को इस मामले के खुलासे और गंभीरता से जांच को लेकर एक बड़ा जुलूस प्रदर्शन भी स्थानीय लोगों द्वारा जिला मुख्यालय गोपेश्वर में किया गया था इसके बाद जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने आश्वस्त किया था कि जांच के लिए गई टीम वापस पहुंचेगी उसके बाद कार्यवाही शुरू की जाएगी अब देखने वाली बात होगी कि रुद्रनाथ मंदिर में इससे पूर्व की चोरियों और तोड़फोड़ के जैसे ही मामला ठंडा हो जाएगा या पांचवी बार मंदिर पर हुए इस तरह के कृत्य का खुलासा पुलिस प्रशासन कर पाएगा मुख्य पुजारी हरीश भट्ट ने कहा कि इस मामले में जो भी लोग हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले समय में मंदिरों में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ इन जगहों पर पूजा पद्धति और हक हकूक धारियों को भी खतरा हो सकता है उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और पुलिस और प्रशासन पूरी छानबीन करें इस दौरान सुनील तिवारी अरविंद भट्ट आदि मौजूद रहे

Comments are closed.