रुद्रप्रयाग। मदमहेश्वर घाटी में एनपीसीसी के तहत निर्माणाधीन गैड़-गड़गू मोटर मार्ग पर कछुआ गति से कार्य चलने और मार्ग निर्माण में गुणवत्ता को दर-किनार करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गड़गू से गैड़ तक विशाल प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार, जिला व तहसील प्रशासन के साथ ही एनपीसीसी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य को भी रुकवाया और तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मोटरमार्ग पर त्वरित गति से निर्माण कार्य न होने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर दस मई को रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की चेतावनी दी है।
बता दें कि विभागीय मानकों के अनुसार गैड़-गड़गू निर्माणाधीन मोटरमार्ग का निर्माण कार्य मार्च 2022 में पूरा होना था, मगर एनपीसीसी की लापरवाही से दो किमी मोटर मार्ग पर तीन वर्षों में मात्र 50 प्रतिशत कार्य हो पाया है। मोटरमार्ग पर कछुआ गति से हो रहे निर्माण कार्य की शिकायत कई बार जिला योजना व क्षेत्र पंचायत की बैठकों में की गई, मगर सरकारी हुक्मरान ग्रामीणों की फरियाद सुनने के लिए राजी नहीं है।
ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने गड़गू गांव के मध्य बन रहे बस स्टेशन पर एकत्रित होकर गड़गू गांव से गैड़ तक जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार, जिला व तहसील प्रशासन तथा एनपीसीसी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एनपीसीसी के निर्माणाधीन गैड़-गड़गू मोटरमार्ग पर कुछ स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों को भी रुकवाया। जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा किमोटरमार्ग पर कछुआ गति से हो रहे निर्माण कार्य की शिकायत प्रदेश सरकार, जिला व तहसील प्रशासन तक की गई, लेकिन आज तक किसी भी स्तर से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई है। कहा कि मोटरमार्ग के ऊपरी हिस्सों में सुरक्षा दीवालों का निर्माण कार्य न होने से ग्रामीणों के आवासीय भवनों को खतरा बना हुआ है, जिसकी शिकायत एनपीसीसी के अधिकारियों सहित शासन-प्रशासन से की गयी, लेकिन किसी भी स्तर से ग्रामीणों की फरियादियों पर अमल नहीं हुआ है। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर त्वरित गति से निर्माण कार्य न होने पर दस मई को रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की चेतावनी दी है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.