Home उत्तराखंड आधी अधूरी यात्रा तैयारी बन सकती है परेशानी का सबब

आधी अधूरी यात्रा तैयारी बन सकती है परेशानी का सबब

32
0

कर्णप्रयाग:3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज हो गया है । 6 मई को केदारनाथ तो 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे है । लेकिन चारधाम यात्रा की तैयारियां अभी तक पूरी नही हो पाई है । कर्णप्रयाग के समीप बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर सड़क की कटिंग से लग रहा जाम तीर्थयात्रियों की परेशानियों को बढ़ा सकता है । जिससे होटल कारोबारी खासे चिंतित और परेशान है । पर्यटन से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि सरकार का ध्यान चारधाम यात्रा में नही बल्कि चंपावत के उपचुनाव में है । कोरोना महामारी के दो साल बाद इस वर्ष चारधाम यात्रा अच्छी चलने की उम्मीद है । देश और दुनिया से प्रति वर्ष लाखों की संख्या में दूर दूर से लोग चार धाम यात्रा पर आकर पुण्य अर्जित करते है । तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिये सरकार यात्रा से पहले इसकी तैयारियो पर जुट जाती है । कोरोना महामारी के बाद इस साल चारधाम यात्रा के जोरो पर चलने की उम्मीदें है । इसके लिए तीर्थाटन से जुटे कारोबारियों ने तो पूरी तैयारियां कर ली है लेकिन यात्रा को लेकर सरकार की तैयारियां अभी भी अधूरी है । बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर कर्णप्रयाग के समीप यात्रा से ठीक पहले सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे कई घण्टे लोग जाम में फंस रहे है । इतना ही नही यात्रा मार्ग कई स्थानों पर बदहाल बना हुआ है इस पर कार्यदायी एजेंसी द्वारा न तो पानी का छिटकाव किया जा रहा है और न ही सुरक्षा के कोई इंतजामात , बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के चलते लोगो के धर्मशालाए व दुकानों को बिना नोटिस के प्रशाषन द्वारा तोड़ दिए गए है । जिससे होटल कारोबारी खासे चिंतित व परेशान है । होटेलियरो का कहना है कि लाखो खर्च कर हम लोग तीर्थयात्रियों के स्वागत में तैयार है लेकिन सरकार द्वारा हमे सहयोग नही किया जा रहा है । सरकार का ध्यान चारधाम यात्रा पर न होकर चम्पावत उपचुनाव को हासिल करने में लगा हुआ है ।