Home उत्तराखंड पानी नही तो काम नही , स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार से कार्यबहिष्कार...

पानी नही तो काम नही , स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार से कार्यबहिष्कार की दी चेतावनी

61
0

स्वास्थ्य विभाग की पेयजल लाइन से किसने लिया कनैक्शन किसी मिलीभगत है

जोशीमठ में आम जनता के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में तैनात डॉक्टरों ने भी पानी के लिए मोर्चा खोल दिया है डॉक्टर आज यानी कि गुरुवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचे सभी डाक्टरों कहना है कि पिछले काफी महीनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में पीने का पानी नहीं आ रहा है इसके साथ ही मोर्चरी रूम मैं भी पानी ना होने की वजह से पोस्टमार्टम मैं भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।।

शुक्रवार से सभी डॉक्टरों ने पूर्ण तरीके से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है साथ ही इस पूरे मामले में जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि जो लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पेयजल की लगाई गई है उससे कई लोगों ने कनेक्शन ले लिए हैं जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है अब सवाल यह उठता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ मैं जो पाइप लाइन जुड़ी हुई है उससे आखिर किस की मिलीभगत से लोगों को पानी दिया गया है जिससे डॉक्टरों के साथ-साथ मरीजों को भी परेशानी हो रही है यह बहुत ही गंभीर जांच का विषय है