Home उत्तराखंड 2 दिसम्बर 2024 को भू कानून को लेकर विकासखण्ड दशोली में होगी...

2 दिसम्बर 2024 को भू कानून को लेकर विकासखण्ड दशोली में होगी महत्वपूर्ण बैठक

5
0

चमोली: भू कानून को लेकर 2 दिसंबर 2024 को ब्लॉक सभागार दसौली में भू कानून में यथा आवश्यक संशोधन किए जाने के संबंध में तहसील प्रशासन ने समस्त हितधारकों, हितबद्ध पक्षकारों, काश्तकारों एवं बुद्धिजीवियों से महत्वपूर्ण सुझावों को लेकर बैठक प्रस्तावित की गई है। तहसील प्रशासन की ओर से विकासखंड के समस्त क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों व्यापारियों पर्यटन व्यवसाययों भूतपूर्व सैनिकों के साथ-साथ समाजसेवियों को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है उपजिला अधिकारी आर के पांडे ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ी सेंन में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में भू कानून को लेकर प्रदेश के उच्च अधिकारियों और राजस्व के जानकारी के बीच चर्चा हुई थी भू कानून को लेकर पूरे प्रदेश भर से मामले में सलाह मसूर किया जा रहा है ऐसे में लगता है कि सरकार भू कानून को लेकर गंभीरता दिख रही है हालांकि जब तक भू कानून एक्ट पारित नहीं होता है और उसका धरातल पर असर नहीं देखा जा सकता है तब तक लोगों के मन में भू कानून को लेकर शंका बनी रहेगी