Home उत्तराखंड आसमानी आफत से लोगों ने भागकर बचाई जान

आसमानी आफत से लोगों ने भागकर बचाई जान

28
0

गैरसैण: आसमानी आफत से भारी नुकसान, कई घर दबे।

आगरचट्टी-स्यूणी मोटर सड़क निर्माण का मलवा बना कारण

बुधबार रात 8 बजे एकाएक नाले में आये उफान ने तीन घरों को नेस्ट नाबूत कर दिया जब कि 7 अन्य घरों में मलवा भर गया। ऑफर तफरी के माहौल में पीड़ितों ने किसी प्रकार भाग कर जान बचाई व दूसरे घरों में शरण ली। खबर मिलने पर रात 10 बजे नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने मौके पर पहुच कर नुकसान का जायजा लिया व जेसीबी संचालकों को मलवा हटाने के निर्देश दिए। प्रत्यक्षदर्शियों व पीड़ित जनों के अनुसार शाम 7 बजे से क्षेत्र में तेज बारिश सुरु हुई, जो एक घंटे तक जारी रही। तकरीबन 8 बजे गर्जन के साथ बस्ती के नाले का पानी उफान मारने लगा व एकाएक भारी मात्रा में मलवा व बोल्डरों का रेला बस्ती तक आ पहुचा, जिसकी चपेट में गणेश कुमार, मनीष कुमार व दिनेश कुमार के आवासीय भवन पूरी तरह मलवे में दब गए, गनीमत रही कि पीड़ित परिवारों ने किसी प्रकार भाग कर जान बचा ली, लेकिन घर का सारा सामान मलवे में दब गया। दूसरी ओर खतरे की आहट मिलते ही मोहन सिंह बाल-बच्चों व अपने 4 खच्चरों को बचाने में सफल रहा अलबत्ता घर का सारा समान बह गया। बस्ती के राम चन्द्र सिंह, संतोष सिंह, बलवंत सिंह, धर्मा देवी, दौलत सिंह, जगमोहन सिंह व कुंदनसिंह के घर मे मलवा आने से नुकसान पहुंचा है।
मोके पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने कहा कि आगरचट्टी बाजार सहित इंटर कालेज खतरे की जद में है। आगरचट्टी-स्यूणी मोटर मार्ग निर्माण में किये गए अवैध खनन व मलवे को डंपिंग ज़ोन के स्थान पर स्थानीय नालों में डाले जाने से यह आफत आई है, इस मार्ग सहित, स्यूणी तल्ली व पांचाली मोटर सड़क की भी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए, व दोषी ठेकेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

*तहसीलदार ने ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के दिये निर्देश*

गुरुबार को तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव मौके का मुआयना करने पहुचे। उन्होंने बताया कि घटना के पीड़ित 13 परिवारों को मानकानूरूप अहेतुक राशि दी गई है वहीं राजस्व व तकनीकी टीम द्वारा सर्वे कर ध्वस्त व क्षतिग्रस्थ के लिए अनुमन्य राशि दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
बाइट