Home उत्तराखंड पीपलकोटी सिरकोट मोहल्ले में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहें हैं लोग

पीपलकोटी सिरकोट मोहल्ले में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहें हैं लोग

18
1

चमोलीः भले ही शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हर घर जल हर घर नल योजना का संचालन किया जा रहा है। लेकिन जनपद चमोली की नगर पंचायत पीपलकोटी के श्रीकोट ग्रामीण मोहल्ले में सरकार की यह योजना महज घोषणाओं तक समिति नजर आ रही है। यहां वर्षों से ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के लिए दर.दर भटकने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है की कई बार जनप्रतिनिधियों जल संस्थान के अधिकारियों व जिला प्रशासन से मांग के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है गौरतलब है की नगर पंचायत पीपलकोटी का यह गांव पशुपालन और कृषि के बूते अपनी आर्थिकी मजबूत करता है। ऐसे में अब ग्रामीणों के सम्मुख पेयजल की किल्लत के चलते पशुपालन करना भी चुनौती बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी की आपूर्ति का संकट बना हुआ है। ऐसे में अब ग्रामीण पशुपालन से भी विमुख होने लगे है।

Comments are closed.