Home उत्तराखंड पुलिस ने 70 लाख के मोबाइल चोरी का किया खुलासा

पुलिस ने 70 लाख के मोबाइल चोरी का किया खुलासा

23
0

हल्द्वानी से बीते 9 सितंबर को वनप्लस मोबाइल शोरूम से हुए 70 लाख के मोबाइल चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया की बिहार के घोड़ासहन गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, ताज्जुब की बात ये है की पुलिस चोरी किये गए 165 में से केवल 6 मोबाइल ही बरामद कर पाई है, जबकि गैंग के 8 सदस्य अब भी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। घोड़ासहन गैंग देश के कई राज्यों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गई थी जिन्होंने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से इन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह गैंग मोबाइल चोरी कर नेपाल में सप्लाई करता था पुलिस ने इन्हें रामनगर के पास से गिरफ्तार किया है, जहां यह आस पास कोई और घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।