Home उत्तराखंड पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जेसीबी के सामने बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जेसीबी के सामने बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

40
0

ऊधम सिंह नगर जनपद क्षेत्र में जिला पंचायत की भूमि पर 12 घंटे की नोटिस के बाद पुराना अस्पताल स्थित लीज की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मौके पर मौजूद थे, पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ जेसीबी के सामने बैठकर प्रदर्शन करने लगें। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदर्शन करतें हुए कहा कि जिस भूमि पर 30 साल की लीज थी,उस जमीन का अचानक ही लीज कैंसिल कर दिया गया जबकि इस भूमि का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।उन्होंने कहा कि कोर्ट से जो निर्णय होगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करनी चाहिए,जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आता है तब के लिए पीड़ित परिवारों को समय दिया जाना चाहिए। जिसके बाद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को समझना बुझा कर प्रशासन ने जेसीबी के सामने से हटा लिया,और प्रशासन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जिस भूमि का विवाद कोर्ट में चल रहा है उस भूमि पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और जो अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान बना दी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान मौके पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा,सीओ ओम प्रकाश शर्मा, कोतवाल धीरेंद्र कुमार एवं जिला पंचायत के अधिकारी मौजूद थे।