Home उत्तराखंड चमोली पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी

चमोली पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी

7
0

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। महोदय के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार सैनी के नेतृत्व में कर्णप्रयाग क्षेत्र में व जनपद के समस्त थाना एवं चौकियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदारों,फड़-फेरी वालों,मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई की गयी।
उक्त अभियान के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उन मकान मालिकों, जिनके द्वारा अपने किरायेदारों सत्यापन नहीं कराया गया, के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई की गई। साथ ही सभी व्यक्तियों को अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने तथा किरायेदारों का समय से सत्यापन कराने संबंधी निर्देश निर्गत किए गए।

Previous articleअ0उ0नि0 देवकीनंदन जोशी के आकस्मिक निधन होने पर, चमोली पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ।
Next articleसीआरएफ़ फँड से नंदप्रयाग – नंदानगर और थराली वाण सड़क को जल्द मंजूरी