Home उत्तराखंड पाणा- इराणी के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर प्रशासन से की मुलाकात

पाणा- इराणी के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर प्रशासन से की मुलाकात

33
0

चमोली: दसौली ब्लॉक की दूरस्थ क्षेत्र पानी ईरानी के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क सुचारू करने की मांग को लेकर मुलाकात की।
यह छेत्र चमोली जनपद के उन क्षेत्रों में शामिल है जहां पर आज भी सड़क की दरकार है लोग सड़क की उम्मीद को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं सड़क स्वीकृत के एक दशक से अधिक बीत जाने के बाद भी गांव तक यातायात की व्यवस्थाएं सुचारू नहीं हो पाई क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण आज भी सड़क न होने के चलते कई मुसीबतों से दो-चार होते रहते हैं। दुर्घटना , बुजुर्ग ओर गर्भवती महिलाएं को अस्पताल तक पहुचाने में लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कई बार सड़क गांव तक पहुंचाने के लिए आश्वासन दिया गया लेकिन सभी आश्वासन झूठे ही साबित हुए इस बार उन्होंने कहा कि 1 महीने के अंतर्गत अगर क्षेत्र की व्यवस्थाएं सुचारू नहीं हुई तो पूरे क्षेत्र के युवा महिलाएं बुजुर्ग सड़कों पर उतर कर शासन और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे विजय सिंह महेंद्र सिंह नेगी कान सिंह फरस्वान आदि मौजूद रहे